Search

कोल्हान की खबरें : चावलीबासा से खस्सी व बकरी चोरी कर भाग रहे कार को पकड़ा, चोर फरार

  • दो खस्सी व एक बकरी बरामद
Chandil (Dilip Kumar) : चौका थाना क्षेत्र के चावलीबासा से खस्सी व बकरी चोरी कर स्विफ्ट कार से भाग रहे तीन चोरों को लोगों ने रोक लिया. लेकिन तीन चोर फरा रहो गए. स्विफ्ट कार को लोगों ने चांडिल थाना के गेट के सामने पकड़ा. बताया जा रहा है कि इस दौरान तीन चोर थाना की ओर घुसे और दीवार लांघकर भाग गए. जानकारी के अनुसार चौका और चांडिल थाना क्षेत्र में बीते कई दिनों से खस्सी चोरी की घटनाएं घट रही हैं. खस्सी चोरी करने के लिए चोर छोटी कार का इस्तेमाल कर रहे हैं. आए दिन घट रही चोरी की घटनाओं से लोग परेशान थे. इसे भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-youth-murdered-by-pelting-stones-police-engaged-in-investigation/">धनबाद

: युवक का शव बरामद, पत्थर से कूचकर हत्या की आशंका
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/01/Chandil-Bakri-Chori.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> इसी दौरान सोमवार की सुबह भी दो स्विफ्ट कार से आए चोर चावलीबासा से खस्सी व बकरी चोरी कर भाग रहे थे. खस्सी चोरी करते हुए लोगों ने चोरों को देख लिया और गाड़ी का पीछा करने लगे. ग्रामीणों ने बताया कि चोरों ने घर के सामने बांधकर रखे खस्सी की रस्सी को पहले काटा और सुगंधित पावरोटी खिलाकर खस्सी को कार की ओर ले गए. कार के सामने पहुंचते ही खस्सी को कार के अंदर घुसा लिया और वहां से चलते बने. इसे भी पढ़ें : गिरिडीह">https://lagatar.in/giridih-husband-commits-suicide-by-hanging-after-quarrel-with-wife/">गिरिडीह

: पत्नी से झगड़ा के बाद पति ने फांसी लगा की आत्महत्या

कार में झामुमो का लगा है झंडा

खस्सी चोरी कर भाग रहे कार को ग्रामीणों ने खदेड़ना शुरू किया. कार का पीछा कर रहे लोगों ने फोन के जरिए आसपास के लोगों को इसकी सूचना दी. खस्सी चोरी कर भाग रहे कार सवार एनएच से चांडिल बाजार की ओर घुसे. चांडिल बाजार में भी इसकी सूचना चारों ओर दे दी गई थी. चोर चांडिल बाजार से डैम रोड की ओर घुसे. डैम रोड में भी लोग सड़क पर आ गए थे. चोरों ने वहां से कार को वापस मोड़कर थाना की ओर आए. इसे भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-youth-murdered-by-pelting-stones-police-engaged-in-investigation/">धनबाद

: युवक का शव बरामद, पत्थर से कूचकर हत्या की आशंका
वहीं थाना के गेट के सामने लोगों ने सिल्वर कलर की कार को पकड़ लिया. कार में झामुमो का झंडा लगा हुआ है. कार से दो खस्सी और एक बकरी बरामद हुआ. दो खस्सी चावलीबासा निवासी अधीन महतो का है, जबकि एक बकरी सचिन महतो का है. दूसरा कार नीमडीह की ओर भाग गया. चांडिल थाना में कार पकड़ने की सूचना मिलते ही चावलीबासा से बड़ी संख्या में लोग थाना पहुंचे. वहीं भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला मंत्री आकाश महतो समेत बजरंग दल के कई नेता व कार्यकर्ता चांडिल थाना पहुंचे और चोरों की गिरफ्तारी की मांग की. पुलिस फरार होने वाले दूसरे कार को पकड़ने के लिए अभियान चला रही है. स्विफ्ट कार में चार नंबर प्लेट मिले हैं. सभी प्लेट पर एक ही नंबर लिखा है, लेकिन डिजाइन अलग-अलग बनाया गया है. इसे भी पढ़ें : गिरिडीह">https://lagatar.in/giridih-husband-commits-suicide-by-hanging-after-quarrel-with-wife/">गिरिडीह

: पत्नी से झगड़ा के बाद पति ने फांसी लगा की आत्महत्या

चांडिल में सेवानिवृत्त सीआरपी-बीपीओ को दी विदाई

  • कार्यकाल में कई सुखद अनुभव बना रहेगा यादगार : गौरी प्रसाद
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/01/Chandil-Gouri-1.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> Chandil (Dilip Kumar) : कार्यकाल के दौरान कई सुखद अनुभव जीवन भर भुलाए नहीं भुलेंगे. एक परिवार की भांति सभी सहकर्मियों के साथ मिलकर अपने कार्यों काे अंजाम देना वास्तव में सुखद अनुभव ही है. अब जीवन की एक और पारी की शुरूआत हो रही है. छात्र जीवन के बाद नौकरी की दुनिया. अब नौकरी से सेवानिवृति के बाद केवल पारिवारिक जीवन की नई शुरूआत हो रही है. उक्त बातें प्रखंड संसाधन केंद्र चांडिल में सीआरपी-बीपीओ रहे गौरी प्रसाद लायेक ने कही. दलमा रिसॉर्ट में आयोजित विदाई समाराेह में उन्होंने कहा कि अपने कार्यकाल के दौरान उन्हें सहयोगियों का पूरा सहयोग मिला. इसे भी पढ़ें : हजारीबाग">https://lagatar.in/hazaribagh-cardholders-upset-due-to-strike-of-pds-dealers/">हजारीबाग

: पीडीएस डीलरों की हड़ताल से कार्डधारी परेशान
इस अवसर पर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी दिनेश कुमार दंडपात ने कहा कि प्रखंड संसाधन केंद्र के रीढ़ थे. वे अपने सहयोगियों का पूरा सहयोग करते थे. उन्होंने उनक सेवानिवृति जीवन के सुखद होने और उत्तम स्वास्थ्य के साथ उनके दीर्घायु होने की कामना की. गौरी प्रसाद लायेक 31 दिसंबर को सेवानिवृत हुए है. प्रखंड संसाधन केंद्र के सहयाेगियों के साथ शिक्षकों ने उन्हें समारोह पूर्वक विदाई दी. इस अवसर पर उन्हें विभिन्न प्रकार के उपहार भेंट किए गए. इस अवसर पर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी के अलावा प्रखंड संसाधान केंद्र के बीआरपी, सीआरपी, बीपीओ समेत कई शिक्षक उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-youth-murdered-by-pelting-stones-police-engaged-in-investigation/">धनबाद

: युवक का शव बरामद, पत्थर से कूचकर हत्या की आशंका

आदित्यपुर : कोचिंग सेंटर के पूर्ववर्ती छात्रों ने मनाया वनभोज

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/01/Adityapur-Coching-Vanbhoj.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> Adityapur (Sanjeev Mehta)नए वर्ष के मौके पर 7 जनवरी रविवार को आदित्यपुर स्थित तारा दा क्लासेस कॉमर्स कोचिंग सेंटर के वर्ष 1994-97 स्नातक बैच के पूर्व छात्रों का वार्षिक वनभोज आसंगी स्थित नदी तट पर सम्पन्न हुआ. इस दौरान करीब 28 वर्षों के बाद सभी पूर्व छात्र एक दूसरे से मिले और पुराने दिनों के अनुभवों को साझा किए. इसे भी पढ़ें : किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-ore-transportation-work-of-brpl-company-stopped-on-odisha-jharkhand-border/">किरीबुरु

: ओडिशा-झारखंड सीमा पर बीआरपीएल कंपनी का अयस्क ढुलाई कार्य को रोका
छात्रों ने नव वर्ष पर जमकर धमाल किया. इस मौके पर संजय श्रीवास्तव, रवि कुमार झा, अजित कुमार अज्जू, राजकुमार गुप्ता, मनोज साहू, समीर गोराई, वीरेंद्र उपाध्याय, रवि झा, बलबंत पांडेय, राजा डे, अखिलेश कुमार, विश्वदीप रॉय, अरुण घोष, उमेश राज, ब्रजेश राव, कृष्णा सामंत, राजू कुमार, अमिताभ, तारकनाथ घोष, अजीत सिंह आदि छात्र उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-youth-murdered-by-pelting-stones-police-engaged-in-investigation/">धनबाद

: युवक का शव बरामद, पत्थर से कूचकर हत्या की आशंका

बहरागोड़ा : सहियाओं को दिया गया एकदिवसीय प्रशिक्षण

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/01/Bahragora-Sahiya-Trenig.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> Bahragora (Himangshu karan) : बहरागोड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में झारखंड सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सारथी योजना के अंतर्गत सहियाओं को दिया गया एकदिवसीय प्रशिक्षण. इसमें टेलीकॉम कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव, नर्सिंग, स्विंग मशीन ऑपरेटर, स्मार्टफोन असेंबली, कंप्यूटर ट्रेनिंग, सोलर पीवी इंस्टालर, फिटर फेब्रिकेशन, असिस्टेंट इलेक्ट्रीशियन, ऑटोमोटिव इलेक्ट्रीशियन तथा स्पोकन इंग्लिश व पर्सनालिटी डेवलपमेंट का प्रशिक्षण दिया गया. इसे भी पढ़ें : बांग्लादेश">https://lagatar.in/sheikh-hasinas-magic-worked-in-bangladesh-won-gopalganj-seat-with-huge-votes-will-become-pm-for-the-fifth-time/">बांग्लादेश

में चला शेख हसीना का जादू, गोपालगंज सीट पर भारी मतों से जीतीं, पांचवीं बार बनेंगी पीएम
साथ ही सहियाओं द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में उपस्थित आठवीं पास से लेकर 12वीं पास तक के बेरोजगार युवक युवतियों को जोड़ने का आग्रह किया गया. यह प्रशिक्षण 3 महीने का नि:शुल्क आवासीय प्रशिक्षण होगा. प्रशिक्षण के उपरांत रोजगार प्राप्त नहीं होने पर मासिक ₹1000 बेरोजगारी भत्ता दे होगा. वहीं प्रशिक्षण के बाद रोजगार प्राप्त करने वाले युवक-युवतियों के ऊपर यह लागू नहीं होगा. इसे भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-youth-murdered-by-pelting-stones-police-engaged-in-investigation/">धनबाद

: युवक का शव बरामद, पत्थर से कूचकर हत्या की आशंका

तांतनगर के जय प्रकाश बिरूली ने कराटे में जीता ब्रॉन्ज मेडल

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/01/Tantnagar-Kansy-Padak.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> Tantnagar (Ganesh Bari) : तांतनगर प्रखंड क्षेत्र सुरलू के जय प्रकाश बिरूली ने जापान कराटे सुदोकन साउथ एशिया कराटे चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीता है. उन्होंने यह करनामा 6 व 7 जनवरी को दिल्ली के तालकटोरा इंडोर स्टेडियम में हुई खेल में हासिल की है. ब्रॉन्ज मेडल जीतने के साथ जय प्रकाश बिरूली को अंतरराष्ट्रीय नार्वे के ओसलो शहर में 25 से 31 जून 2024 में आयोजित होने वाले कराटे प्रशिक्षण कैंप के लिए चायन पक्का हो गया है. इसे भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-youth-murdered-by-pelting-stones-police-engaged-in-investigation/">धनबाद

: युवक का शव बरामद, पत्थर से कूचकर हत्या की आशंका
वह छः दिवसीय होने वाले प्रशिक्षण में भाग लेकर कराटे की बारीकियां सिखागें. यह उनका पहला अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षण होगी. बिरूली मेडल जीतने से तांतनगर प्रखंड का मान बढ़ा है. ब्रॉन्ज मेडल जीतने पर जय प्रकाश बिरूली को सांसद प्रतिनिधि विश्वनाथ तमसोय, समाजसेवी मोहन कोन्डांगकेल, गोपाल बोदरा, इडू चांम्पिया, हरिश बोदरा ने बधाई दी. इसे भी पढ़ें : किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-sail-management-will-not-allow-people-who-came-to-contribute-to-gua-to-contribute-to-kiriburu/">किरीबुरु

: सेल प्रबंधन गुआ में योगदान देने आए लोगों को किरीबुरु में योगदान नहीं देने देगा

मुसाबनी : प्रमुख से नई ट्राय साइकिल देने की मांग

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/01/Musabani-Try-.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> Musabani (Sanat Kumar Pani)कुछ साल पहले दुर्घटना में अपने दोनों पांव गंवा चुके परेश नायक मुसाबनी बाजार में चौक चौराहा पर साइकिल पर बैठकर लोगों से मांग कर गुजारा करते हैं. पूर्व में जब उनकी साइकिल खराब हो गई थी तो प्रमुख रामदेव हेंब्रम ने उसके साइकिल का मरम्मत कराया था. सोमवार को परेश नायक ने प्रखंड कार्यालय के द्वार पर आए. इसे भी पढ़ें : चांडिल">https://lagatar.in/chandil-yoga-workers-conference-at-sheeshmahal-mp-theatre/">चांडिल

: शीशमहल एमपी थियेटर में योग कार्यकर्त्ता सम्मेलन
उन्होंने प्रमुख से नई ट्राई साइकिल देने की मांग की. प्रमुख ने उनसे मिलकर खराब साइकिल का मुआयना किया जो चलने योग्य नहीं है. प्रमुख ने उनका वोटर कार्ड का छाया प्रति लेकर प्रभारी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सीओ विजय कुमार महतो से फोन में बात कर स्थिति से अवगत कराया. ट्राई साइकिल उपलब्ध कराने का अनुरोध किया. इसे भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-youth-murdered-by-pelting-stones-police-engaged-in-investigation/">धनबाद

: युवक का शव बरामद, पत्थर से कूचकर हत्या की आशंका

डुमरिया : विधायक ने पीसीसी सड़क निर्माण का किया शिलान्यास

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/01/Dumaria-MLA-Road.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> Dumaria (Sanat Kumar Pani) : डुमरिया प्रखंड के मंदा और दामुकोचा में तीन - तीन सौ फीट पीसीसी सड़क का निर्माण विधायक निधि से किया जायेगा. सोमवार को विधायक संजीव सरदार ने दोनों सड़क का शिलान्यास ग्रामीणों की उपस्थिति में नारियल फोड़कर किया. विधायक ने इस अवसर पर कहा कि पीसीसी सड़क के निर्माण से ग्रामीणों को बरसात के समय कीचड़ से मुक्ति मिलेगी. इसे भी पढ़ें : किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-sail-management-will-not-allow-people-who-came-to-contribute-to-gua-to-contribute-to-kiriburu/">किरीबुरु

: सेल प्रबंधन गुआ में योगदान देने आए लोगों को किरीबुरु में योगदान नहीं देने देगा
उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की मांग पूरी की गई. इस मौके पर प्रमुख गंगामनी हांसदा, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष मिर्जा सोरेन, बीस सूत्री अध्यक्ष भागात बास्के, जयपाल सिंह मुर्मू, सोशल मीडिया प्रभारी भगत हांसदा, सरकार किस्कू, संजय किस्कू, मेघराय बास्के, लखन मार्डी आदि उपस्थित थे. [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp